UMANG App: सरकार की ओर से नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें पीएफ योजना (Provident Fund) भी शामिल हैं। सरकार की ओर से पीएफ संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बचत योजना है, जिसमें ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के द्वारा अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा कर्मचारियों को एक UAN नंबर दिया जाता है। कर्मचारियों के पास नौकरी के दौरान केवल एक ही UAN नंबर होता है, अगर कोई कर्मचारी अपनी कंपनी भी बदलता है, तो भी उसके पास एक ही UAN नंबर होता है।
डाउनलोड करें उमंग ऐप
कर्मचारी कई बार अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए बड़ा लम्बा प्रोसिस होता है। वहीं, अब सरकार ने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जिसके द्वारा आप एक ऐप डाउनलोड (UMANG App Download) कर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। सरकार ने हाल ही में उमंग ऐप (UMANG App) लॉन्च किया है।
क्या है उमंग ऐप
सरकार के उमंग ऐप के द्वारा कर्मचारी पीएफ से जुड़े कई काम कर सकते हैं और कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं। उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप एक सरकारी ऐप है, जो नागरिकों की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सहित सरकारी सार्वजनिक योजनाओं तक पहुंच बनता है।
ईपीएफ की डिटेल
अगर कोई यूजर्स उमंग ऐप के द्वारा ईपीएफ (EPF) की जानकारी की जांच करना चाहते है, तो उन्हें यूएएन नंबर को एक्टिव करना होगा और साथ ही उमंग ऐप पर अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। आपको बता दें, यूएएन का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है, जिसके द्वारा विभिन्न संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी अपने ईपीएफ के लिए जमा किये गए पैसे की डिटेल हासिल कर सकती है।
कैसे करें उमंग ऐप के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक
– पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UMANG App को Play Store/App Store से डाउनलोड करना होगा।
– उसके बाद अपने स्मार्टफोन पर UMANG App खोलें और EPFO को सेलेक्ट करें।
– फिर आपको ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको ‘View Passbook’ पर क्लिक करना होगा।
– फिर अपना UAN नंबर दर्ज करें और UAN पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए Get OTP पर क्लिक करना होगा।
– ओटीपी मिलने के बाद उसे दर्ज कर ‘Login’ पर क्लिक करना होगा।
– इस प्रक्रिया के बाद आपको अपनी कंपनी की सदस्य आईडी को सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
– फिर पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर दिख जाएगी और इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।