spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PM Kisan: सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान यहां कराए रजिस्ट्रेशन, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

Kisan Scheme: केंद्र सरकार ओर से किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ देख के लाखों किसान ले रहे हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानो का कल्याण करना है। सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना, जिसके तहत किसानों को 6000 रुपये वार्षिक लाभ दिया जाता है। लेकिन अभी सरकार की इस योजना का लाभ देश के बहुत से किसानों को नहीं मिल रहा है। सरकार चाहती है कि पीएम किसान योजना का लाभ देश के हर जरूरतमंद किसान को मिले। अब किसानों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

पीएम किसान योजना 
केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) 2019 में शुरू की गयी थी, जिसके तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये का लाभ देती है। किसानों को हर साल 6 हजार रुपये साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अगर कोई किसान इस योजना का लाभलेने से वंचित है तो इस प्रक्रिया के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। 

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 
– केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। 
– इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर जाकर नई फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। 
– फिर रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन सेलेक्ट कर अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य को सेलेक्ट करना होगा। 
– इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर गेट ओटीपी पर क्लिक कर ओटीपी दर्ज कर अपने राज्य, जिला, बैंक डिटेल और पर्सनल डिटेल भरनी होगी। 
– आधार कार्ड के अनुसार भरी गयी जानकारी के सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना होगा। 
– इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सेव करनी होगी। 
– फिर बाद आप कन्फर्मेशन पर क्लिक करना होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts