spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PM Kisan: किसानों को मिली अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लागू की ये योजना

PM Crop Insurance Scheme: केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की गयी हैं, जिनमें से एक पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना भी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को 6 हजार रुपया का सलाना आर्थिक लाभ दे रही है। इस योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है। अब किसानों को योजना की 13वीं क‍िस्‍त का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन पंजाब सरकार ने इससे पहले किसानों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। 
 
5% से अधिक नहीं होता था नुकसान 
ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने अपने राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दे दी है। अब पंजाब के किसान भी अन्य राज्यों की तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उठा सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में पहले फसल का नुकसान पांच प्रत‍िशत से कम ही था, जो प‍िछले दो साल में कपास और धान की फसल में बढ़कर 15 प्रत‍िशत हो गया है।  
 
देनी पड़ी फसल बीमा योजना को मंजूरी 
पंजाब में फसल नुकसान बढ़ने के बाद पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दे दी है। कृष‍ि व‍िभाग से जुड़े अध‍िकार‍ियों के अनुसार कपास की खेती को व्हाइटफ्लाई के हमले से पिछले 2 साल में नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करने के लिए पंजाब सरकार ने 700 करोड़ रुपये खर्च किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts