spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PM Kisan Yojana: नए साल से पहले किसानों को मिलेगी खुशखबरी, जल्द मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की हुई है, जिसका लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत ही महत्वकांशी योजना चलाई गयी है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) योजना है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती  है, ये 6 हजार रुपये किसानों को तीन किस्तों में मिलते है। अबतक पीएम किसान योजना की 12 किस्त का पैसा किसानों के खाते में पहुंच चुका हैं, जिसके बाद अब किसानों को योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है। 

कब मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले रहे किसानों को अब योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच खबर आ रही है कि पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में दिसंबर 2022 से लेकर के मार्च 2023 के बीच ट्रांसफर हो सकता है। आपको बता दें, इस योजना की 12वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को जारी कर दिया था। 

फ्रॉड रोकने के लिए उठाया कदम 

पीएम किसान योजना के तहत फ्रॉड (Fraud) को लेकर कई सारी घटनाएं सामने आयी है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने किसानों को राशन कार्ड नंबर जमा करने का आदेश दिया है। सरकार ने कहा कि अगर किसी किसान ने अपना राशनकार्ड का नंबर जमा नहीं किया तो उसे किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। 

 

क्या हुआ योजना में हुआ बदलाव

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में सरकार की ओर से  ई-केवाईसी, लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन और अब राशन कार्ड नंबर सब्मिट करना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि राशनकार्ड जमा नहीं कराना है, बल्कि राशनकार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी से नया रजिस्ट्रेशन करवाना है। 

 

कौन नहीं ले सकता योजना का लाभ 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अगर किसी व्यक्ति के नाम खेती की जमीन है और वह सरकारी कर्मचारी है, या इससे पहले रह चुका हो (वर्तमान में रिटायर), वर्तमान में सांसद हो या पूर्व सांसद हो, वर्तमान विधायक हो या पूर्व में विधायक रह चुका हो और कोई वर्तमान या पूर्व मंत्री हो तो भी ऐसे लोग इस योजना का लाभ नहीं सकते हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार में ऐसा कोई सदस्य है, तो भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts