spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    PMJJBY- PMSBY Scheme: इस सरकारी योजनाओं का प्रीमियम हुआ महंगा, जानें अब कितनी जमा करनी होगी रकम

    PM Jeevan Jyoti Bima Yojana/ PM Suraksha Beema Yojana: सरकार की ओर से नागरिको के हित के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी शामिल हैं। हाल ही में सरकार ने इन योजनाओं में 7 साल बाद बदलाव किया है। आपको बता दें, सरकार के द्वारा किए गए संशोधन में अब इन दोनों योजनाओं में 1.25 रुपये प्रति प्रीमियम की वृद्धि हो गयी है। 

    कितना देना होगा अब प्रीमियम?

    अगर आपने भी सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) दोनों में से कोई एक स्कीम ले रखी है, तो अब आपको प्रीमियम के तौर पर अधिक रकम जमा करनी होगी। हालांकि इन दोनों योजनाओं में आप बहुत कम पैसे से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। पहले दोनों योजनाओं में मात्र 342 रुपये ही इन्वेस्ट करना होता था, लेकिन अब सरकार ने प्रीमियम रकम में बढ़ोत्तरी कर दी है। दोनों स्कीम्स का प्रीमियम मिलाकर अब आपको 456 रुपये जमा करने होंगे। 

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

    – केंद्र सरकार की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का लाभ मिलता है। 
    – पीएम जीवन ज्योति योजना में 18 से 50 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना में इन्वेस्ट कर सकता है। 
    – पीएम जीवन ज्योति योजना में मात्र 436 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा। 
    – यह योजना एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है। 
    – ये बीमा एक साल के लिए होता है। 

    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

    – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये के मुआवजे का लाभ  मिलता है। 
    – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अगर कोई बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर बीमा भी मिलता है। 
    – इस योजना में 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति बीमा कवर ले सकता है। 
    – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये सालाना प्रीमियम जमा करना होता है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts