spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    PNB: पीएनबी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने बढ़ाई कैश विड्रॉल लिमिट, जानें क्या है पूरी खबर?

    Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। बैंक अब अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दे रहा है, जिसमें बैंक अपने ग्राहकों को एक स्पेशल सुविधा दी है। जिसके द्वारा अब पीएनबी ग्राहकों को बैंक 1 लाख रुपये देगा। हम आपको बताते हैं कि कैसे बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये दे रहा है।
     
    विड्रॉल होंगे 1 लाख रुपये
    आपको बता दें, अब पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को दोगुना कर दी है। पीएनबी ग्राहक पहले डेबिट कार्ड से 50,000 रुपये ही निकाल सकते थे, जो अब बढाकर एक लाख कर दी गयी है। पीएनबी ने अब डेबिट कार्ड से कैश निकालने की लिमिट पूरे एक लाख कर दी है।
     
    डेबिट ट्रांजेक्शन लिमिट में हुआ इजाफा
    पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि बैंक ग्राहक अब वीजा, गोल्‍ड डेबिट कार्ड, प्‍लेटिनम मास्‍टरकार्ड और रूपे कार्ड के द्वारा 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं, जो पहले सिर्फ 50,000 रुपये निकाल सकते थे। पीएनबी ने जानकारी दी है कि अब बैंक ने डेबिट कार्ड ट्रांजेक्‍शन लिमिट बढ़ा दी है
     
    पीओसी की भी बढ़ी लिमिट
    पंजाब नेशनल बैंक ने प्वाइंट ऑफ सेल की लिमिट में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। यह लिमिट पहले 1.25 लाख थी, जो अब बढाकर 3 लाख कर दी गयी है। इसके अलावा रूपे सेलेक्‍ट और वीजा सिग्‍नेचर कार्ड से डेली पैसा निकालने की लिमिट भी बढ़ाकर 1,50,000 कर दी है।
     
    ऑनलाइन भी ले सकते हैं बढ़ी हुई लिमिट का फायदा
    पीएनबी की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ग्राहक इस बढ़ी हुई लिमिट का लाभ इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या आधार शाखा में जाकर भी ले सकते हैं।07:09 PM

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts