spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pradhan Mantri Awas Yojana : फतेहपुर में महिला ने मांगा आवास तो भड़क उठे बीडीओ साहब, दे दिया ये फरमान

Pradhan Mantri Awas Yojana : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खंड विकास अधिकारी (BDO) एक गरीब महिला के पीएम आवास योजना के तहत घर मांगने पर भड़क उठे। बीडीओ ने महिला को कह दिया, गरीब हो तो इतने बच्चे क्यों पैदा किए हो?

जानकारी के मुताबिक मामला हसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर मजरे लक्ष्मणपुर गांव का है। गांव निवासी बाबादीन की पत्नी प्रेमा देवी काफी गरीब हैं। गांव में मजदूरी कर वह अपने बच्चों के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं। प्रेमा देवी ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया था।

बता दें कि शनिवार दोपहर जब बीडीओ आवास की जांच के लिए गांव पहुंचे थे। तब प्रेमा देवी नाम की महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए उनसे जल्दी आवास देने की मांग की। तब बीडीओ ने उससे परिवार की जानकारी ली और महिला पर भड़क गए।

पूछताछ के दौरान आपा खो बैठे बीडीओ

प्रेमा देवी ने बताया कि जांच के दौरान उसने अधिकारी से कहा कि साहब गरीब है, जल्दी आवास दे दीजिए। इस पर बीडीओ के पारिवारिक सदस्यों की जानकारी मांगी। तो महिला ने बताया कि उसके 5 बेटे थे, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। बेटों के परिवार अलग रहते हैं। वहीं एक बेटा प्रेमा देवी के साथ रहता है।

बस इतना सुनते ही बीडीओ साहब अपना आपा खो बैठे और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि इतने बच्चे क्यों पैदा किए हो? सब लोग मिलकर रहो अब तुम्हें आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana) नहीं मिलेगा।

महिला का आरोप निराधार – बीडीओ

इस पर बीडीओ हसवा सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि महिला का आरोप निराधार है। वह आवास के लिए जांच करने गांव में गए थे। इस दौरान महिला से पूछा था कि कितने बच्चे हैं और साथ मिलकर रहने की बात कही थी।

बीडीओ ने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान वहां मौजूद व्यक्ति नशे में उनसे उल्टी सीधी बातें कर रहे थे। वहां से वापस आने के बाद उन्होंने आवास की जांच रिपोर्ट पीडी को भेज दी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts