spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Railway Rules: रेलवे ने महिला यात्रियों को दी खुशखबरी, बदल दिए ये नियम, जानें क्या है नए नियम

    Indian Railway Rules: रेल में यात्रा करने वालो महिलाओं को रेलवे ने खुशखबरी दी है, जिसमें रेलवे ने महिला यात्रियों (Ladies Passengers) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अगर आप भी महिला यात्री है और रेलवे में सफर करती हैं तो रेलवे की ओर से जारी की गयी नई गाइडलाइन को जानना जरुरी है। हम आपको बताते हैं कि रेलवे ने महिलाओं के लिए कौन से नए नियमों में बदलाव किया है। इसके अलावा रेलवे ने सीनियर सिटीजन्स समेत कई वर्ग के लिए भी नए नियम बनाए है। 

    रेलवे ने जारी किए दिशा निर्देश

    रेलवे (Railway) समय-समय पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए नए नियमों को बनाता है। पिछले साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुई अपराध की घटनाओं का डेटाबेस बनाने के लिए.इंडियन रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। 

    महिला कोच में होगी कड़ी सुरक्षा 

    इंडियन रेलवे (Indian Railway) अधिकारियों ने महिला की सुरक्षा के लिए महिला कोच पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अन्य कोच में यात्रा कर रही महिलाओं की सुरक्षा का भी रेलवे ने पूरा ध्यान रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखना और संवेदनशील जगहों पर लगातार दौरा करने को कहा है। 

    बिना आईडी के नहीं होगी परमिशन

    ट्रेन (Train) और रेलवे परिसर में किसी भी कर्मचारी को बिना आईडेंटिफिकेशन के जाने की परमिशन नहीं मिलेगी। वहीं, फ्री वाईफाई और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के द्वारा पोर्न देखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने ने आदेश दिए हैं। 

    सीसीटीवी फीडिंग की भी होगी निगरानी

    रेलवे स्टेशनों (Railway Station) के यार्ड या गड्ढों या गैर जरूरी वनस्पतियों से आस-पास के रेलवे क्षेत्र को साफ रखना जरूरी है, जो असामाजिक तत्वों के छिपने और उन्हें कवर प्रदान करते हैं। इसके अलावा रेलवे ने सीसीटीवी फीडिंग पर हर समय कंट्रोल रूम में नज़र रखने के आदेश दिए हैं। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts