spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Rare Coin: ब्रिटिश राज में भारत में बनाए गए पुराने सिक्के अगर आपके पास मौजूद है तो आप चंद मिनटों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। इन सिक्कों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक डिमांड है। घर के बड़े बुजुर्ग इन सिक्कों को संजोकर रखते थे व कुछ लोगों के पास आज भी अंग्रेजों द्धारा बनाए गए यह सिक्के मिल जाते हैं जिन्हें वह बाज़ार या ऑनलाइन ही बेचकर लाखों रुपए आसानी से कमा लेते हैं। अगर आपकी गुल्लक में भी ये सिक्के मौजूद हैं तो देरी मत कीजिए और तुरंत अपने सिक्कों को बेचकर लखपति बन जाइए। 

ब्रिटिश काल में यह सिक्के चांदी व तांबे के बनाए जाते थे। आज भले ही यह सिक्के प्रचलन नहीं हो मगर नेशनल लेवल पर इनकी सबसे ज्यादा मांग है। तांबा व चांदी का प्रयोग होने पर यह सिक्के अच्छे दाम में बेके जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा अंग्रेजों के जमाने के ₹1 का सिक्का है क्योंकि उसमें चांदी का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता था और उसकी आकृति भी अन्य सिक्के से बिल्कुल अलग थी। 

कहां बेचे सिक्के ?

दुर्लभ सिक्के या नोट को आप बैठे आनॅलाइन बेच सकते हो। इनके लिए कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट  Ebay , Bidcuros,Click India है जो आनॅलाइन सिक्के और नोटो को अच्छी कीमत पर खरीद रही है। वहीं क्लिक इंडिया पर आप सीधे व्हाट्सअप के द्वारा  अपने नोट और सिक्के बेच सकते हो, लेकिन ईबे और बिड कुरीओस  जैसी वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।

ऑनलाइन बेचने के लिए सबसे पहले  किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ई-बे, कॉइन बाजार पर अपना अकाउंट बनाएं।  उसके बाद एक विक्रेता के रूप में अपना पंजीकरण करें। इसके बाद अपने नोट की एक साफ फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें। ईबे आपका विज्ञापन पुराने बैंकनोट और सिक्कों की खोज करने वाले उपयोगकर्ताओं को पहुँचा देगा। जिसके बाद जो लोग इन नोटों और सिक्कों को खरीदना चाहते हैं वे आपसे संपर्क करेंगे। तब आप अपने नोटों और सिक्कों की कीमत निर्धारित कर बेच दे।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts