spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ration Card: अगर आपके पास है राशन कार्ड तो सरकार लेकर आयी है आपके लिए बड़ा तोहफा

    Ration Card: कोरोना काल में केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन की सुविधा मुहैया कराई थी. जिससे देश के करोड़ों नागरिक लाभान्वित हुए। इसमें कई अपात्र लोगों ने भी इस सुविधा का लाभ उठाया। सरकार अब अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं इन लोगों का राशन कार्ड भी रद्द किया जा सकता है।

    जानिए क्या हैं फायदे?
    आपको बता दें कि राशन कार्ड के जरिए मुफ्त और सस्ते राशन के अलावा आपको और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। आप इस कार्ड का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा इसे पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

    बैंक संबंधित कार्य संभालें
    चाहे बैंक से जुड़ा काम हो या गैस कनेक्शन लेना, आप इस कार्ड का इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड बनाने के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    कौन बनवा सकता है ये कार्ड?
    अगर आपकी इनकम 27 हजार रुपये से कम है तो आप गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकार की ओर से इलिजिबिलिटी के अनुसार गरीबी रेखा से ऊपर (APL), गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड (AAY) बनवा सकते हैं.

    मैं राशन कार्ड कैसे बनवा सकता हूँ?
    यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड आपके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा।

    किन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत?
    राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है. इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, टेलिफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्युमेंट भी लगेंगे. 

    और पढ़िए  –

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts