spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ration Card: राशन लाभार्थियों को अब करना होगा ये काम वरना नहीं मिलेगा राशन, जारी हुआ ​नया आदेश

Ration Card Latest News: अगर आप भी सरकार की ओर से फ्री और कम कीमत में मिलने वाले राशन का लाभ ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले राशन के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार, अब लाभार्थियों को दो बार अंगूठा लगाने के बाद राशन मिलेगा। राशन वितरण प्रणाली में ये बदलाव मध्‍य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की सरकार ने किया है। 

अक्‍टूबर से लागू हुई बदली हुई व्यवस्था
कोरोना महामारी के समय से केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हर नागरिक को 5-5 किलो राशन दिया जाता है। मध्यप्रदेश सरकार भी अपने राज्य में गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन का लाभ दे रही है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के नाम से अब लाभार्थियों को दो बार अंगूठा लगाना होगा। अभी तक लाभार्थियों को एक ही बार अंगूठा लगाने पर सर्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र (Universal Distribution System Centre) से राशन मिल रहा था। सरकार ने ये नया नियम अक्‍टूबर महीने से लागू कर दिया है। 

अब दो बार लगाना होगा अंगूठा
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले राशन के लिए अब  लाभार्थ‍ियों को दो बार अंगूठा लगाना होगा पड़ेगा। इस न‍ियम को मध्‍य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के हर ज‍िले में लागू कर दिया है। इस नए नियम के लागू हो जाने के बाद दुकान संचालक को अब पहले की अपेक्षा राशन व‍ितरण में अधिक समय लगेगा । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के अंतर्गत गरीब परिवार को केंद्र सरकार 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति यूनिट दे रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार भी लाभर्थियों को 5 किलो राशन दे रही है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts