Ration Card Latest News: केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) चलाई जा रही है। मोदी सरकार ने 28 सितंबर को हुई बैठक में फ्री राशन की अवधि को तीन महीनें के लिए बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद फ्री राशन की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी गयी थी। अब एक बार फिर सरकार ने इस योजना को बढ़ाने का फैसला किया है।
मार्च तक मिलेगा फ्री राशन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एक बार फिर सरकार फ्री राशन की अवधि को मार्च तक यानी तीन महीनें के लिए बढ़ा सकती है। सरकार इसकी घोषणा अगली कैबिनेट में कर सकती है, इसके अलावा दिसंबर महीने का राशन 10 से 15 दिसंबर तक वितरित किया जाने की अले उम्मीद है। दिसंबर महीनें के लिए वितरित किया जानें वाला राशन कोटेदारों के यहां पहुंच गया है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गयी थी।
80 करोड़ लाभार्थियों को मिलगा फ्री अनाज
केंद्र सरकार की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अंतर्गत देश के 80 करोड़ नागरिकों को 5 किलो फ्री राशन का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने फ्री राशन योजना को गरीबों के लिए कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। सरकार ने इस योजना को अप्रैल 2020 में शुरू किया था, उसके बाद इस योजना को सरकार ने मार्च 2022 में छह महीने के लिए बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने इस योजना को बढ़ाकर दिसंबर तक कर दिया था। वहीं, एक बार फिर सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने के फैसले पर विचार कर रही है।
2024 तक जारी रहेगी ये योजना
केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नागरिक 2024 तक ले सकते हैं। अगर एक बार फिर सरकार फ्री राशन की अवधि को बढ़ा दिया तो इसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को होगा। अभी तक सरकार इस योजना के तहत 3.50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च कर चुकी है। केंद्र सरकार की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) विश्व की सबसे बड़ी अन्न योजना है।