spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SBI: एसबीआई ने पेश की ये जबरदस्त स्कीम, बच्चे की पढ़ाई से लेकर शादी तक मिलेगा फ्री खर्च, जानिए क्या है पूरी डिटेल

SBI Scheme: बढ़ती महंगाई आज के समय में बड़ी समस्या है और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खानपान भी बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में बच्चों को अच्छी शिक्षा (Education For Children) देना भी बहुत बड़ी चुनौती है। अब स्टेट बैंक (State Bank) आपकी इस चिंता को दूर कर रहा है, जिसके लिए एसबीआई ने एक शानदार स्कीम पेश की है, जिसके तहत आपको कई सुविधाएं मिल सकती है। 
       

एसबीआई ने पेश की शानदार स्कीम

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बच्चों के लिए एक खास स्कीम पेश की है, जिसके तहत बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता खत्म हो जाएगी। एसबीआई की इस स्कीम का नाम एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Child Plan Fixed Deposit) है। इसके अंतर्गत दो प्लान है, जिसमें पहला एसबीआई लाइफ- स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और दूसरा एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर। इन प्लान के तहत आप इन्वेस्ट कर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं। 

क्या है एसबीआई लाइफ- स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस 

– एसबीआई की इस योजना के तहत आप एक लाख रुपये इन्वेस्ट कर 1 करोड़ रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 
– एसबीआई की इस स्कीम में आप अपनी इच्छा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक इन्वेस्ट कर सकते हैं। 
– इस स्कीम का लाभ 21 से 50 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। 
– वहीं, इस स्कीम का लाभ लेने के लिए  बच्चे की आयु 0-13 साल के बीच होनी चाहिए। 
– बच्चों के लिए इस स्कीम में मच्योरिटी पीरियड 21 साल का है। 
– बच्चे की उम्र 18 साल होने पर सलाना 4 सालाना किस्त में रकम दी जाती है.
– इस स्कीम के तहत इन्वेस्टर्स को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की स्थिति में बीमित राशि की 105 प्रतिशत रकम का पेमेंट किया जाता है। 

क्या है एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर

– एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर एक तरह की इंडिविजुअल, यूनिट लिंक, नॉन पार्टिसिपेंट लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। 
– इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए माता पिता की आयु 18 से 57 वर्ष के बीच होना चाहिए। 
– बच्चों की आयु 0 से 17 साल के बीच होनी चाहिए।  
– इस स्कीम में इन्वेस्ट करने की अवधि 8 साल से 25 साल की होती है। 
– एसबीआई की इस स्कीम में बच्चे की मैच्योरिटी पीरियड 18 से 25 साल है। 
– माता-पिता के लिए इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 65 साल का है। 
– इस स्कीम के तहत आप इमरजेंसी के समय पैसा निकाल भी सकते हैं। 
– इस स्कीम का एक लाभ यह भी है कि इसमें आपको आपको दुर्घटना बीमा भी मिलता है। 
– इसके अलावा आपको इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts