Tata Group Penny Stocks: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है तो इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश ने इन शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आपको बता दें, इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में NSE पर 326.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, शुक्रवार को स्टॉक का कुल कारोबार 5,791,275 रुपये का था।
इन्वेस्टर्स को मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, 1 जनवरी 1999 को इंडियन होटल्स के शेयर 30.22 रुपये पर था।
अब लेटेस्ट शेयर प्राइस के अनुसार देखा जाए तो कंपनी ने अब तक 980.41 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
29 सितंबर, 2017 को इस स्टॉक की कीमत 106.12 रुपये थी।
पिछले पांच साल में इसकी कीमत बढ़ गयी है ,जिसमे 207.67 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है।
पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 77.82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
YTD के आधार पर, साल 2022 में इस स्टॉक में 77.40% की बढ़ोत्तरी हुई है जिसे अब इस शेयर का मार्केट कैप 46,411.56 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयरधारिता पैटर्न
जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 38.19% की प्रमोटर शेयरधारिता, 15.07% की FII होल्डिंग (QoQ द्वारा 0.96% से नीचे) है। DII की 29.56% (QoQ द्वारा 1.05% तक), सरकारी शेयरधारिता 0.13% और पब्लिक हिस्सेदारी 17.05% की हिस्सेदारी (0.09% QoQ से नीचे) है।
380 रुपये तक जा सकता है शेयर
आपको बता दें उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं और सेवाओं (सीडीजीएस) में एक लार्ज-कैप कंपनी के रूप में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड काम करती है। वहीं ,टाटा एंटरप्राइज इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) भी होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग में काम करती है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने अपने नोट में लिखा है, “अगले 2-3 सालों में रूम की मांग रूम की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है।
इस प्रकार, हम आईएचसीएल को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी टाॅप पसंद में रखते है। स्टॉक अपने FY2023E/24E EV/EBITDA के 27.9x/19.9x पर ट्रेड करता है।” ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 380 रुपये तय किया है और इसे ‘BUY’ के लिए रेटिंग दी है। यानी लेटेस्ट प्राइस के अनुसार अब इस शेयर में पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको 16.39 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।