spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SpiceJet Sale : राम भक्तों के लिए खास ऑफर, इन शहरों में सस्ती हुई अयोध्या की उड़ानें, जानें पूरी डिटेल

SpiceJet Sale : 22 जनवरी को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर पूरे भारत में दिवाली मनाई गई। कल देश ही नहीं विदेशों में खुशी का माहौल है। राम मंदिर का क्रेज पूरे देशवासियों में है। हर कोई रामलला के दर्शन करने को बेताब है। ऐसे में स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Airlines) ने बड़ी घोषणा की है, जिसके बाद श्रद्धालु सस्ते फ्लाइट से अयोध्या पहुंच जाएंगे।

दरअसल सोमवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस श्रद्धालुओं के लिए खास सेल की घोषणा की है। एयरलाइंस ने अयोध्या के लिए सस्ती फ्लाइट्स शुरू की है। कंपनी यह ऑफर देश के कई शहरों में शुरू करेगी।

मात्र 1,622 रुपए में फ्लाइट टिकट

बता दें कि यात्री अयोध्या जाने के लिए अब 1,622 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार अब मुंबई-गोवा (Mumbai-Goa), दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसे कई डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट मात्र 1,622 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी इतने किराये पर फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

कब तक चलेगा ऑफर?

स्पाइसजेट का यह ऑफर (SpiceJet Sale) 22 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है और 28 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इस ऑफर में आप 30 सितंबर 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। बता दें कि कुछ ही शहरों में यह ऑफर केवल शुरू किया गया है।

इस ऑफर में आपको ग्रुप बुकिंग पर लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा इस ऑफर को किसी और ऑफर के साथ मर्ज भी नहीं कर सकते। इसके साथ ही अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के साथ आपके पैसे वापस आ जाएंगे।

1 फरवरी से डायरेक्ट फ्लाइट

बता दें कि स्पाइसजेट 1 फरवरी से अयोध्या के लिए डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी वाली फ्लाइट शुरू करने वाली है। यह फ्लाइट चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे कई और शहरों में शुरू की जाएगी। इस ऑफर में अयोध्या से आने-जाने वाली नई फ्लाइट पर इन्वेंट्री भी शामिल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts