spot_img
Friday, September 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, अब आपकी बेटी को मिल सकेगा ज्यादा लाभ

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की ऐसी योजना है जिसे सरकार ने विशेष तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया था. इस योजना के द्वारा एक पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए कम पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा एक निश्चित समय बाद पा सकता है. आइए इस योजना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

योजना में ये हुए हैं बदलाव

सुकन्या समृद्धि योजना कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है. इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा.

अब तीसरी बेटी का भी खुल सकेगा खाता 

 पहले इस योजना में दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था. पर अब नए न‍ियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर सालाना यह राशि जमा नहीं होती है तो अकाउंट को ड‍िफॉल्‍ट मान ल‍िया जाएगा. ये जानकारी को जनहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts