spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TATA Group Company Shares: आखिर क्यों टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे में 3% वृद्धि होने पर भी इन्वेस्टर्स बेचे शेयर, पढ़ें खबर

TATA Group Company Shares/Stocks: टाटा केमिकल्स टाटा ग्रुप कीएक फेमस कंपनी है जिसने सितंबर महीने में अपने तिमाही के रिजल्ट जारी किये हैं। आपको बता दें, चालू वित्त वर्ष (Current financial year) की दूसरी तिमाही में कपि के शेयर का नेट प्रॉफिट तीन गुना वृद्धि के साथ  628 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा कंपनी (Tata Company) ने पिछले साल की तरह ही इस तिमाही में 221 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

आय में हुई वृद्धि 
टाटा कंपनी की इस तिमाही में शुद्ध आय भी बढ़कर 39.62 प्रतिशत से 4,299 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, पिछले साल वित्त वर्ष (Financial year) की इसी अवधि में यह आय 3,079 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस दौरान 2,805 करोड़ रुपये से 3,623 करोड़ रुपये खर्च भी किए। 

शेयर में बिकवाली 
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर सप्ताह के लास्ट में लगभग 5 प्रतिशत नीचे आ गए है। इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 1126 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, मार्केट कैपिटल (Market capital) की बात की जाए, तो ये 28,807.84 करोड़ रुपये है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts