spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tax Saving Scheme: 31 मार्च तक कर लें ये जरूरी काम, हजारों रुपये का बचेगा टैक्स, जानिये कैसे

PPF Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में इस बार इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Sleb) में बदलाव किया है। नए टैक्स रिजीम में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब को 7 लाख रुपये सालाना की इनकम तक कर दिया है। हालांकि नए इनकम टैक्स रिजीम में इंवेस्टमेंट में लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, अगर पुराने टैक्स रिजीम से अगर इनकम टैक्स दाखिल किया है, तो इंवेस्टमेंट का लाभ मिल सकता है। 

इनकम टैक्स

इनकम टैक्स (Income Tax) एक्ट की धारा 80सी के अंतर्गत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। इस एक्ट के तहत इन्वेस्ट करने पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ मिलता है। अगर आप भी टैक्स बचाना चाहते हैं, तो 31 मार्च 2023 से पहले इस सेक्शन के दायरे में आने वाली किसी भी स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर टैक्स में छूट का लाभ लें सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत छूट के दायरे में आने वाली योजनाओं के बारे में बताते हैं। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

केंद्र सरकार की ओर से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी पीपीएफ स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये और न्यूनतम 500 रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं।  पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट की गयी रकम पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है। 

     
राष्ट्रीय बजट पत्र (एनएससी)

राष्ट्रीय बजट पत्र (Rashtriya Budget Patr) स्कीम में एक बार ही एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। इस स्कीम में पांच साल बाद जमा की गई राशि 7 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज के साथ रकम वापस मिलती है। ब्याज की गणना हर साल होती है, जिसका पेमेंट मैच्योरिटी के समय मिलता है। इस स्कीम में न्यूनतम 1 हजार रुपये इन्वेस्ट कर सकते है और अधिकतम की इसमें कोई लिमटी नहीं है। 

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी 10 साल से कम आयु की बेटी के नाम खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बेटी की आयु 21 साल होने पर स्कीम का पैसा मिल जाता है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts