spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Business Ideas: पूरे साल चलता है ये बिजनेस, मात्र 1 लाख रुपए का निवेश कर आज ही करें शुरूआत

Business Ideas 2023: आज के दौर में प्राइवेट नौकरी से एक मध्यम वर्ग परिवार अपना मात्र भरण-पोषण ही कर पाता है। ऐसे में लोग छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करके उसमें मेहनत करते हैं और अपने सपना को पूरा कर रहे हैं। बिजनेस की शुरूआत अगर सावधानी व तौर-तरीके से की जाए तो मात्र कुछ ही महीने में आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। लोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं है लेकिन ऐसे कितने की तरीके है जिसमें हर कोई कम लागत का निवेश करके अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं। एक बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें लागत भी कम आएगी और कमाई भी छप्पर फाड़ के बरसेगी।

आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor)

दरअसल, वैश्विक महामारी में कई लोगों की नौकरी चली गई थी और ऐसे में लोगों ने अपने बची-कुची सेविंग करके कई छोटे-मोटे बिजनेस की शुरूआत कि जिसमें एक स्टार्टअप है ‘आइसक्रीम पार्लर’ जोकि फायदा का एक बहुत बड़ा मुनाफा है। मात्र से 1 से लाख रुपए के इंवेस्‍टमेंट से आप यह पार्लर खोल सकते हैं।

बिजनेस प्लान कैसे करना है तैयार?

आइसक्रीम वैसे तो गर्मियों में सबसे अधिक बिकती है लेकिन आजकल इसका ऐसा फैशन हो गया है कि लोग सभी मौसम में इसे खाना पसंद करते हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में आइस्क्रीम का खाने का खासा क्रेज देखने को मिलता है, चाहे फैमिली फंक्शन हो, शादी-ब्याह, या रेस्तरां। हर जगह आपको आइस्क्रीम लवर्स देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में यदि आप आइसक्रीम पार्लर खोलते हैं तो आप को अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अपने शहर में एरिया को सर्वे करना होगा। उसके बाद आपको अपनी मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा और फिर प्लान के मुताबिक जगह को चुनाव करके अपने बिजनेस की शुरूआत करें। साथ ही आपके ग्राहकों को किस तरह की कंपनी की आइसक्रीम पसंद आती है उस पर भी ध्यान दें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts