spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    UP Government scheme: आपके घर में भी है बेटी ,तो योगी सरकार की इस स्कीम का ले सकते हैं लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

    UP Government schemes for girl child: बेटियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने भी बेटियों के लिए एक खास योजना चलाई है। यूपी सरकार की इस स्कीम का नाम मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना (CM Kanya Sumangala Yojana) है, जिसके तहत सरकार की ओर से बेटी को एकमुश्‍त 2 हजार रुपये मिलेंगे। अगर आपके घर में भी बेटी है, तो इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
     
         
     

    कैसे मिलेंगे 2 हजार रुपये   

     
    उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना (CM Kanya Sumangala Yojana) की शुरुआत 25 अक्‍टूबर 2019 में की थी। सरकार इस योजना के तहत कई चरणों में बेटियों के खाते में पैसा भेजती है। इस स्कीम का लाभ 01 अप्रैल 2019 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगा। अगर आपकी बेटी का भी जन्म 01 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है, तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। सरकार योजना की पहली किस्त बेटी के जन्म के समय देती है। आपको बता दें, इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को भी मिल सकता है। हालांकि बेटी के परिवार की वार्षिक 3 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।  
     
     

     
    जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट   

     

    मुख्ययमंत्री सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड (Adharcard), पासपोर्ट साइज फोटो, आपका मोबाइल नंबर, स्‍थाई निवास का प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट (Bank account) की डिटेल जैसे डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है। इसके अलावा बेटी को अगर किसी ने गोद लिया है, तो उसके गोद लेने का प्रमाण पत्र और अभिभावक का पहचान पत्र होना जरूरी है।  
     
     

    कैसे करें आवेदन  

     
    – योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।  
     
    – फिर वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सिटीजन सर्विस पोर्टल के सेक्‍शन पर क्लिक करना होगा।  
     
    – इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा और उसमें मांगी गयी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी, जैसे- आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि।  
     
    – रजिस्टर्ड किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो आपको फॉर्म में दर्ज करना होगा और इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।  
     
    – फिर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।   
     
    – इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तवेजों के साथ अपलोड कर फॉर्म को सब्मिट करना होगा।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts