spot_img
Tuesday, September 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UPI PayNow Benefits: यूपीआई और पे-नाउ के लिंक होने से विदेशो में पैसा भेजना हुआ आसान, जानिए कैसे ले सकते हैं इस का लाभ

How to Use UPI PayNow: भारत और सिंगापुर के बीच पीएम मोदी ने हाल ही में एक ऐतिहासिक समझौते के तहत यूपीआई पेमेंट को सिंगापुर पेमेंट पे-नाउ को लिंक कर दिया है। अब देश के नागरिक एकीकृत पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के पे-नाउ (Paynow) नेटवर्क के लिंक होने से विदेश में भी लेनदेन कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप यूपीआई एक इंस्टैंट और रियल टाइम ट्रांजैक्शन सिस्टम है और ऐसे ही सिंगापुर का पे-नाउ रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई के जैसे ही पे-नाउ भी इंटर-बैंक पीयर-टू-पीयर और पर्सन-टू-मर्चेंट लेन-देन की सर्विस देता है। 

कौन कर सकता है लेन-देन 

यूपीआई (UPI) और पे-नाउ (Paynow) सिस्टम भारत और सिंगापुर दोनों देशों के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सभी अकाउंट होल्डर्स इसका सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिक वास्तविक समय में सीमा पार मनी ट्रांसफर और लेनदेन कर सकते हैं। 

इन उद्देश्यों के लिए ही ट्रांसफर किया जा सकता है पैसा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) पर्सन-टू-पर्सन (पी 2 पी) लेन-देन की अनुमति रिश्तेदारों की मदद और ‘उपहार’ के लिए देंगे। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिकों को यूपीआई और पे-नाउ लिंक होने से तत्काल और कम लागत वाले फंड ट्रांसफर की अनुमति मिल गयी है। भारत या सिंगापुर के नागरिको अपने परिवार या रिश्तेदारों की मदद के लिए तुरंत पैसा भेज सकते हैं। 

ये बैंक ले सकते हैं भाग

भारत में यूपीआई (UPI) और पे -नाउ (Paynow) लिंक से पैसा ट्रांफर करने के लिए एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पेमेंट रिसीव करने और भेजने की सुविधा देंगे। एक्सिस बैंक और डीबीएस इंडिया धन बैंक केवल रिसीव करने की सुविधा देंगे। 

क्या होगी डेली ट्रांसफर लिमिट

यूपीआई (UPI) से पे-नाउ (Paynow) पर पैसा ट्रांसफर करने के लिए डेली फंड ट्रांसफर लिमिट लगभग 60,000 रुपये या 1,000 सिंगापुर डॉलर के लगभग हो सकती है। हालांकि बाद में इसे संशोधित किया जा सकता है। इसके अलावा लेन-देन के समय, यूजर्स को INR/SGD के एक्सचेंज रेट के हिसाब से पूरा कैलकुलेशन की जानकारी दी जाएगी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts