spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bharat Mart क्या है? जिसकी दुबई में आधारशिला रख PM Modi ने चीन को दे दी बड़ी टेंशन

    Bharat Mart: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया था। यूएई में एक हिंदू मंदिर के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने भारत मार्ट की आधारशिला भी रखी। भारत मार्ट को वैश्विक अर्थव्यवस्था और माल आपूर्ति में चीन को सीधी चुनौती देने के लिए भारत की रणनीति का हिस्सा भी कहा जाता है।

    भारत मार्ट की पूरी अवधारणा अभी बाकी

    पीएम मोदी और यूएई के उपराष्ट्रपति मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसकी आधारशिला रखी। अभी भारत मार्ट का औपचारिक तौर पर शिलान्यास हुआ है। साथ ही इसका निर्माण कार्य अभी शुरू होगा, जिसका पूरा कॉन्सेप्ट सामने आना बाकी है। हालांकि, अगले साल निर्माण पूरा होते ही इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

    इन सुविधाओं से लैस होगा मार्ट

    जैसा कि इसके नाम से पता चलता है भारत मार्ट एक मार्ट की तरह होगा। जो भारतीय निर्यातकों को एक छत के नीचे अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए दुबई में एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। इसका निर्माण दुबई के जेबेल अली फ्री जोन यानी जाफजा में किया जाएगा। 1 वर्ग मीटर में फैले इस मार्ट में गोदाम, रिटेल, अतिथि कक्ष, शोरूम, कार्यालय आदि सुविधाएं होंगी। भारत मार्ट के तहत एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है, जिससे दुनिया भर के खरीदारों को एक ही स्थान पर सभी तरह के मेड इन इंडिया यानी भारत में निर्मित उत्पाद खरीदने की सुविधा मिलेगी।

    भारत मार्ट के स्थान का भी हैं भौगोलिक महत्व

    जाफ़ज़ा के नाम से जाना जाने वाला मुक्त क्षेत्र जहां भारत मार्ट बनाया जाएगा, जेबेल अली बंदरगाह के करीब है। जो भारत मार्ट के लिए नए व्यापार के मार्ग खोलेगा। इसलिए कहा जा सकता है कि दुबई में स्थित भारत मार्ट भारतीय निर्यातकों, विशेषकर MSME के लिए दुनिया के बाजारों में एक नवाचार प्रदान करेगा।

    ड्रैगन मार्ट से चीन को हुआ फायदा

    दरअसल चीन का ड्रैगन मार्ट दुबई में चल रहा है। जिससे चीन को दुनिया भर में अपने उत्पादों के लिए बाजार ढूंढने में मदद मिली है। इसने चीन की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दिया है। अब भारत मार्ट भारतीय निर्माताओं के लिए भी यह काम करेगा, ताकि चीन को कड़ी चुनौती मिल सकें‌।

    यह भी पढ़ें: कई प्रकार का होता है HOME LOAN, किसमें ज्यादा मिलता है फायदा, जानिए सारी डिटेल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts