spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    40 की उम्र में होगी ₹24 लाख की सेविंग, बस PPF Account में हर दिन जमा करें 250 रुपए…

    Post Office PPF Account : आजकल हर व्यक्ति सुरक्षित निवेश योजना में निवेश करना चाहता है और साथ ही अधिक रिटर्न भी कमाना चाहता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सार्वजनिक भविष्य निधि (Public Provident Fund) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस योजनाएं आपको 15 साल तक निवेश करना होता है। डाकघर की यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए सरकारी योजना से सुनिश्चित मुनाफा चाहते हैं।

    पीपीएफ योजना (How to open PPF Account?) सभी बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना के तहत आपको प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होगा और 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस योजना के लिए अधिकतम वार्षिक सीमा 1.5 लाख रुपये है। इस स्कीम से आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इस योजना के तहत निवेश करने वाले लोगों को इस निवेश राशि पर टैक्स देने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह टैक्स फ्री स्कीम है।

    ₹24 लाख कैसे जमा करें?

    पीपीएफ स्कीम की मदद से आप 24 लाख रुपए की बचत करना चाहते हैं तो आपको हर दिन मात्र 250 रुपए की सेविंग करनी होगी यानी हर महीने आपको 7,500 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप 25 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश शुरू करते हैं, तो आपको 40 साल की उम्र तक कुल 13,50,000 रुपए का निवेश करेंगे। सालाना 7.1 फीसदी के ब्याज दर के हिसाब आपको 10,90,926 रुपएका रिटर्न मिलेगा और मैच्योरिटी के समय आपको 24,40,926 रुपए की राशि मिलेगी।

    कौन खोल सकता है PPF Account?

    कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का खाता खोल सकता है। वहीं नाबालिग या विक्षिप्त दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से उसका अभिभावक ये खाता खुलवा सकता हैं।

    पीपीएफ के जरिए लोन कैसे लें?

    बता दें कि पीपीएफ खाताधारकों को लोन की सुविधा भी मिलती है। आपके पीपीएफ खाते में जमा राशि के आधार पर आपको लोन (How to take loan through PPF Account?) मिलता है। यह लोन अनसिक्योर्ड लोन से सस्ता होता है। पीपीएफ लोन पर ब्याज दर पीपीएफ खाते पर ब्याज दर से सिर्फ 1 फीसदी ज्यादा होती है। यानी अगर आप पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी ब्याज ले रहे हैं तो लोन लेने पर आपको 8.1 फीसदी ब्याज देना होगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts