spot_img
Wednesday, November 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha में हुआ हिट एंड रन केस,आरोपी फरार ,घटना CCTV कैमरे में कैद

Amroha News: अमरोहा से बड़ी खबर आ रही है जहां हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर एक होटल के बाहर तेज रफ्तार बोलेरो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।

घटना में न केवल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, बल्कि होटल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।

जाने पूरा मामला

हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित एक होटल के बाहर हुआ। घटना के वक्त होटल के बाहर कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी। बोलेरो ने उन गाड़ियों को भी टक्कर मारी, जिस कारण गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा था। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक बिना किसी रुकावट के वहां से निकल गया, और अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

वीडियो हुआ वायरल 

घटना का पूरा वीडियो होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जो अब पुलिस के पास है। इस वीडियो की मदद से पुलिस आरोपी वाहन और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बोलेरो चालक की तलाश जारी है। फिलहाल, पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि गाड़ी का पता लगाया जा सके।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts