spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha: पुलिस की दादागिरी , युवक की हालत गंभीर, परिजनों का फूटा गुस्सा

Amroha News: अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है।  घटना के मुताबिक पुलिस पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। परिवार ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले युवक को पकड़कर शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया था। इसके बाद युवक को थाने ले जाकर उस पर अत्याचार किया गया था। पीड़ित की हालत काफी गंभीर हो गई थी।

लोगों में गुस्सा

परिजनों का आरोप है कि डिंगरा चौकी पुलिस ने युवक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे तुरंत ही इलाज के लिए धनोरा CHC, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ गया है, और लोगों ने पुलिस की इस दादागिरी की कड़ी निंदा की है। एक चौकीदार ने भी इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक के परिवार का कहना है कि उसे बेवजह निशाना बनाया गया और निर्दयता से मार-पीट की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

यह भी पड़े: चोरी का खेल, गंगा एक्सप्रेस-वे से लोहा चोरी, पुलिस के हाथ में आरोपी, फिर भी FIR नहीं 

परिवार ने क्या कहा

पीड़ित के भाई का कहना है की “दरोगा अनील त्यागी ने बीन गलती के मार पीट की है। शराब सारी दुनिया पिती है पर उसे ही क्यूं पीटा। परिजनों का कहना है की उन्हें मामले में जल्द से जल्द इंसाफ चाहिए। परिवार का गुस्सा फिलहाल सातवें आसमान पर है।

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts