spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    चाचा ने भतीजे का अपहरण कर मांगी 35 लाख रूपए की फिरौती..पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

    Amroha News: अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब रिश्तों को तार-तार करते हुए चाचा ने ही अपने भतीजे का अपहरण किया और फिर 35 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली। मेडिकल से घर लौट रहे इकलौते बेटे को चाचा ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर अगवा कर लिया था। हालांकि, पुलिस की तेजी और सतर्कता से इस खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ और 36 घंटों के भीतर ही आरोपी पकड़े गए। परिवार में भतीजे के सुरक्षित लौटने पर खुशी और भावुकता का माहौल बन गया।

    क्या है पूरा मामला?

    अमरोहा के थाना आदमपुर से खबर सामने आई है कि चाचा ने अपने ही भतीजे को किडनेप करवा दिया। सुत्रों के मुताबिक मेडिकल से काम कर के भतिजा घर लौट रहा था। रास्ते में ही चाचा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर भतीजे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने सतर्कता से 36 घंटे में ही आरोपियों को धर दबोच लिया। पुलिस ने चाचा और उसके तीन साथियों से तमंचे व कार बरामद कर लिया था।

    यह भी पड़े: रेलवे ट्रैक पार करते वक्त महिला की मौत, जीआरपी की लापरवाही पर परिजनों का फुटा गुस्सा 

    पुलिस की सख्त कार्यवाही

    लिस की सतर्कता के चलते 36 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक को सुरक्षित आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है। किड़नेप हुआ युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. बच्चे को सुरक्षित देख मां-बाप की खुशी का कोई ठिकाना नही था. पुलिस का कहना हे कि भतीजे का अपहरण कर राजस्थान में फोन के जरिए फिरौती की मांगी की थी।  चाचा ने अपने ही भतीजे का अपहरण कर 35 लाख रूपए की डिमाड़ रखी थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts