spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bareli News: बरेली सेंट्रल जेल से उम्रकैद का कैदी फरार, पुलिस के हाथ खाली, वार्डर सस्पेंड

    Bareli: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सेंट्रल जेल के फार्म हाउस से गुरुवार को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी हरपाल फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के मुताबिक अभी भी कैदी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

    सख्त कार्रवाई होगी

    जेलर नीरज कुमार ने फरार कैदी हरपाल के साथ-साथ जेल वार्डर अजय कुमार, फार्म हाउस के सुपरवाइजर अनिल कुमार और लिपिक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जेल वार्डर अजय को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि अन्य पर भी जांच की जा रही है। फरार कैदी की निगरानी में हुई लापरवाही को लेकर जेल प्रशासन और पुलिस पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द कैदी को पकड़ने में सफलता हासिल करे।

    कैसे हुआ फरार?

    गुरुवार को रोजाना की तरह कुछ कैदियों को सेंट्रल जेल के फार्म हाउस में खेती करने ले जाया गया था। फार्म हाउस में ट्रैक्टर से जुताई का काम चल रहा था। शाम करीब 5 बजे, हरपाल ने मौका पाकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया और ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया।

     तालाश जारी

    घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को सूचित किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि फरार कैदी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं, जबकि जेल का स्टाफ भी मदद कर रहा है। हरपाल, को 2023 में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts