spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अमरोहा में बिजली विभाग का बड़ा घोटाला, ठेकेदार के गुर्गे की 25 हजार की वसूली का वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला

    Amroha News:अमरोहा में बिजली विभाग में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार फैला है।  बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की एक और घटना सामने आई है, जिसमें ठेकेदार के गुर्गे द्वारा पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काली पगड़ी का बताया जा रहा है, जिसने पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

    वीडियो में ठेकेदार का एक गुर्गा कस्टमर से मीटर बदलने और चेकिंग के नाम पर 25 हजार रुपए की डिमांड करता नजर आ रहा है। कस्टमर का आरोप है कि बिजली विभाग में मीटर चेकिंग और मीटर में खराबी बताकर अवैध वसूली की जा रही है। कई लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि मीटर खराब होने का बहाना बनाकर उनसे जबरन पैसे वसूल किए जा रहे हैं। इस भ्रष्टाचार के कारण आम कस्टमर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    योगी सरकार उठाएगी सख्त कदम

    योगी सरकार ने बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात की है। सरकार ने पहले भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया था, लेकिन फिर भी विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मीटर बदलने से लेकर चेकिंग तक, हर कदम पर कस्टमर से पैसे की मांग की जा रही है।

    यह भी पड़े: Meerut के होटल हारमनी में छापेमारी से कैसिनो का पर्दाफाश,लाल बैगों में छिपा रहस्य, मालिक समेत कहीं लोगों को मिली ज़मानत

    अधिकारियों ने की जांच

    वायरल वीडियो के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरकार का दावा है कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts