spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सेल टैक्स अफसर गिरफ्तार, कर रहे थे वसूली, पूछताछ में निकले फर्जी

लोनी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले दो शातिर दबोचे

Ghaziabad(यूपी)। वो आते-जाते वाहनों को रोककर कागजात चैक कर रहे थे। मालवाहक गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी कराकर खुद को सेल टैक्सकर्मी बता रहे थे, लेकिन जब पड़ताल हुई तो निकले फर्जी। जी हां ! ये सब हुआ दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में। पुलिस ने दोनों फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे पकड़े गए

इसे भी देखें : हापुड़ में ऑपरेशन लंगड़ा की जद में आए दो बदमाश, एक को लगी गोली

लोनी में चिरौडी बंथला मार्ग पर अपने आप को सैल टैक्स अधिकारी बताते हुये दो लोग आने जाने वाले लोगों से उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाडी लगाकर ड्राइवर-क्लीनर को नीचे उतार कर गाली- गलौज कर रहे थे। अपने आपको सैल टैक्स आफिसर बताते हुए गाडी के कागजात दिखाने को कह रहे थे । कागजात लेकर कागज अवैध बताकर 30 हजार रुपये देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पड़ताल की तो दोनों फर्जी निकले। खुद को सेल टैक्स अफसर कहने वाले अमन और कुलदीप हैं। दोनों ही लोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने अमन और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है कि अब से पहले यह ऐसे कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts