spot_img
Saturday, December 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

एसपी सांसद अफजल अंसारी पर FIR, गांजा को लेकर दिया था विवादित बयान

Lucknow(यूपी)। गाजीपुर में समाजवादी पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर ये कार्रवाई पिछले दिनों गांजा को लेकर उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर की गई है।

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी ने कुछ दिन पहले गांजा को वैध किये जाने की मांग की थी। साथ ही कहा था कि लाखों करोड़ों लोग गांजा पीते हैं।गांजा को भगवान का प्रसाद कहा जाता है।यदि गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध क्यों है।उन्होंने कहा था कि बहुत से साधु-संत और महात्मा समाज के लोग गांजा पीते हैं।अफजाल यहीं नहीं रुके बल्कि यहां तक कह डाला कि कुम्भ लगने वाला है और वहां एक मालगाड़ी गांजा भी भेज दिया जाये तो वो खत्म हो जायेगा।फिलहाल अफजाल अंसारी के ऊपर सदर कोतवाली की बीएनएस की धारा 353(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गोराबाजार चौकी इंचार्ज राजकुमार शुक्ला की ओर से ये मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Ghazipur: अफजाल अंसारी ने गांजा को लेकर ऐसा क्या कहा कि भड़क गए साधु-संत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts