spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अपने क्वार्टर में फंदे से लटक कर की खुद खुशी, मरने से पहले किया Make-up..जाने पूरा मामला

    Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. एक 22 साल के युवक ने किया फंदा लगाकर सुसाईड. युवक की हालत देख सबके होश उड़ गए थे. पुलिस का कहना है कि जिस हालत शव मिला है उस से केस और सनसनी बन चुका है. होठों पर सुर्ख लाल लिपस्टिक, बदन पर साड़ी और आंखों में काजल, इस वेश ने सबको हिला कर रख दिया था.

    क्या है पूरा मामला?

    22 वर्षीय अनुकूल रावत नाम के व्यक्ति ने हालि में सुसाईड किया था. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कार्यकरता था. उसे सरकारी क्वार्टर भी मिला हुआ था. उसी क्वार्टर में उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. रात में साड़ी पहन काजल और लिपसटिक और काजल लगाया. सिर्फ इतना ही नही बल्कि प्रोपर लड़की की तरह तैयार हुआ था. तैयार होकर अपनी लाईफ का ”the end” कर दिया था.

    गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    अनुकूल रावत मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा का रहने वाला था. करीबन डेढ़ साल पहले अनुकूल लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ की तरह काम करता था. वह एलबीएस के हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहा था जोकि सरकार ने उसे दिया था.

    किस हालत में मिला शव

    गुरुवार को अनुकूल के ड्यूटी पर न पहुंचने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई, जिसके बाद उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। पुलिस के पहुंचने पर कारपेंटर की मदद से दरवाजा तोड़ा दिया था। अंदर साड़ी और महिलाओं के मेकअप में सजे अनुकूल का शव रस्सी के फंदे पर झूल रहा था । पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाते हुए शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों ने बताया कि अनुकूल अपने आसपास के लोगों से अधिक बातचीत नहीं करता था। कुछ महीनों पहले पंतनगर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर का शव महिला के लिबास और श्रृंगार में फंदे से लटका मिला था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts