spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Greater Noida: शराब की लत बनी मौत की वजह…हिमालय प्राइड सोसायटी में कार से मिला युवक का शव

    Greater Noida:  हिमालयप्राइड सोसायटी जो कि ग्रेटर नोएडा की पोश सोसायटी में से एक है, वहा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है की एक कार काफी समय से सोसायटी के बाहर खड़ी थी. शक होने पर लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए. कार में सोसायटी का ही एक मेंबर मुर्दा हालत में पाया गया था. पत्नी ने गाड़ी का शीशातोड़ा और तुरंत उसे अस्पताल ले गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में छान बीन कर रही है.

    क्या है पूरा मामला?

    ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में हिमालय प्राइड सोसायटी के बाहर एक कार में 34 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. लोगो ने मृतक की पहचान राहुल बताई है. राहुल उसी सोसायटी का रहने वाला है. सुत्रों के मुताबिक कार के चारों गेट अंदर से बंद थे। कार का शीशा तोड़ कर राहुल की पत्नी ने उसे बाहर निकाला था. फौरन ही वह उसे लेकर अस्पताल की और दौड़े. डॉक्टर ने राहुल को वहां मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पत्नी का कहना है कि राहुल को शराब की बुरी लत थी.

    शराब की लत के कारण गंवाई जान

    मृतक की पत्नी के द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक राहुल नियमित रूप से बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था। मृतक की कार में भी एक खाली शराब की बोतल पाई गई थी। प्रथम दृष्टि से मृत्यु का कारण फिलहाल शराब का अत्यधिक सेवन लग रहा है. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. इस केस में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts