spot_img
Monday, July 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jhansi में रिश्तों का खूनी खेल: पूजा जाटव ने सास की हत्या के लिए रची खौफनाक साजिश

Jhansi murder case: झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 29 वर्षीय पूजा जाटव ने जमीन के लालच में अपनी सास की हत्या करवाई। पूजा का जीवन आपराधिक घटनाओं से भरा रहा, जहां उसके हर रिश्ते में स्वार्थ, लालच और धोखा छिपा था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

करीब पांच साल पहले पूजा ने पहली शादी की थी, लेकिन जल्दी ही उस रिश्ते में दरार आ गई। उसने अपने पहले पति की गोली मरवाकर हत्या करवा दी। इस हत्या के बाद पूजा पर आपराधिक केस चलने लगे और वह कोर्ट में पेशी पर जाती रही। इन्हीं सुनवाई के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के व्यक्ति से हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर उन्होंने शादी कर ली। लेकिन किस्मत यहां भी साथ नहीं दी और एक सड़क हादसे में कल्याण की मौत हो गई।

कल्याण की मौत के बाद पूजा ने उसके भाई संतोष से नजदीकियां बढ़ा लीं। संतोष पहले से शादीशुदा था, फिर भी पूजा उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। बाद में पूजा संतोष के घर भी रहने लगी, जहां संतोष की पत्नी से उसका झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान पूजा ने संतोष से जमीन में हिस्सा मांगा। परिवार के पास कुल 18 बीघा जमीन थी, जिसमें पूजा 9 बीघा चाहती थी। संतोष और उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए, लेकिन सास सुशीला ने इसका कड़ा विरोध किया। सुशीला का मानना था कि पूजा को जमीन में कोई अधिकार नहीं है।

सुशीला की जिद के कारण पूजा ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने अपनी छोटी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को हत्या की योजना में शामिल किया। तीनों ने मिलकर साजिश रची और पहले सुशीला को नशे का इंजेक्शन दिया। फिर उसे सुनसान जगह ले जाकर गला घोंटकर मार डाला। इस हत्या को लूट की वारदात दिखाने की कोशिश भी की गई ताकि पुलिस भ्रमित हो जाए।

शुरुआत में Jhansi पुलिस इसे लूट मान रही थी, लेकिन बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस ने पूजा, कामिनी और अनिल को पकड़ लिया। अनिल को हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया। पूजा ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

फिलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं और मामला Jhansi कोर्ट में विचाराधीन है। झांसी में यह घटना रिश्तों में छिपे लालच और विश्वासघात की खौफनाक मिसाल बन चुकी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts