spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kannauj Rape Case: मुख्य आरोपी के भाई के फरार होने पर पुलिस की लापरवाही, तीन अधिकारी सस्पेंड

    Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप कांड के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के जेल से रिहा होने के बाद फरार होने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों, जिनमें एक दरोगा भी शामिल है, को निलंबित कर दिया है। नीलू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था, लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही वह फरार हो गया।

    नीलू, जो रेप कांड (Kannauj Rape Case) में साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोपी था, को शुक्रवार देर शाम जिला जेल से रिहा किया गया था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह पकड़ में आने से पहले ही भाग निकला। एसपी द्वारा कराई गई जांच में खुलासा हुआ कि जब नीलू की रिहाई होनी थी, तब उसके कई समर्थक जेल के आसपास मौजूद थे।

    यह भी पढ़े: उन्नाव में गोहत्या के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, CM योगी के निर्देशों का असर

    जेल चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह, जो सादे कपड़ों में वहीं मौजूद थे, ने नीलू को पकड़ने में न तो कोई रुचि दिखाई और न ही अधिकारियों को सूचित किया। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पाया कि चौकी प्रभारी नीलू के समर्थकों के साथ सादे कपड़ों में खड़े थे।

    इसके अलावा, एसीजेएम कोर्ट अभियोजन कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल अवधेश और कांस्टेबल अनिल ने भी नीलू की रिहाई का आदेश बनने की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी। एसपी अमित कुमार आनंद ने इस लापरवाही के चलते तीनों को निलंबित कर दिया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts