spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur: करवाचौथ पर पूर्व विधायक के घर फायरिंग, सोलर पैनल में लगी गोली, हत्या की साजिश का आरोप

Kanpur News:करवाचौथ के दिन पूर्व विधायक के घर पर लगे सोलर पैनल में तेज धमाका हुआ। धमाका देख वहां हड़कंप मच गया था। पूर्व विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि किसी अंजाम ने उनके घर पर गोली चलाई है। पीड़ित के अनुसार वह पत्नी के साथ छत पर करवाचौथ का चन्द्रपूजन कर रहे थे, तभी यह घटना हुई। पूर्व विधायक ने इस घटना के बाद  रिपोर्ट दर्ज कराई। बर्रा पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की।

जीने उतरते समय आई फायरिंग की आवाज

पूरा मामला बर्रा थानाक्षेत्र का है। एमआईजी बर्रा 2, सेक्टर 3 निवासी आदित्य पांडेय जिला फतेहपुर के जहानाबाद से वर्ष 2007 में विधायक रहे हैं। उन्होंने बर्रा थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह बर्रा में पिछले 30 वर्षों से रह रहे हैं। करवाचौथ वाली रात 8.20 पर पत्नी और बेटे के साथ घर की छत पर चन्द्रपूजन करने के लिए गए थे। पूजन के बाद जैसे ही वह नीचे आने के लिए जीना उतर रहे थे। उसी दौरान एक जोरदार धमाके के साथ फायर की आवाज सुनाई दी। छत पर देखा तो सोलर पैनल टूटा-फूटा हुआ था और एक बुलट पास में पड़ी थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया है।

राजनीतिक व अपराधिक लोगों से खतरा

दर्ज एफआईआर में बताया कि गोली जीने से टकराकर सोलर पैनल की तरफ घूम गई थी। पूर्व विधायक आदित्य पांडेय के अनुसार उन्हें तमाम राजनीतिक व अपराधिक लोगों से जान माल का खतरा है। उनकी हत्या की कोशिश अज्ञात लोगो द्वारा की गई है। इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने और फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई है। घटना देख लगा कि उस दिन रात में बहुत पटाखे जलाए गए थे। उसी में किसी ने फायरिंग की होगी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया है।

315 बोर का बुलेट मौके से बरामद

उनका घर चार माले का है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने जांच में बताया कि बुलेट बरामद हुआ है जो 315 बोर का है। जिस तरह से सोलर पैनल टूटा-फूटा हुआ है उससे यह साफ है कि गोली सीधा पैनल पर आकर ही लगी है। इस मामले में एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व विधायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज लगातार खंगाले जा रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts