spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur: सरेआम युवती को दबोचा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक शोहदे ने सब्जी लेकर घर लौट रही युवती को बदनीयती से दबोच लिया और अश्लीलता (Girl molested in Kanpur) शुरू कर दी। युवती ने जब शोहदे का विरोध किया तो उसने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। युवती के चीखने पर आरोपी छोड़कर भाग निकला। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल मामला अफसरों तक पहुंचने पर रावतपुर पुलिस ने छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

    शराब ठेके पास शोहदे ने पीछे से दबोचा

    रावतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बताया कि 15 मई की शाम को वह सब्जी लेकर नमक फैक्ट्री रोड स्थित शराब ठेके के पास की गली से घर लौट रही थी। इस दौरान एक युवक पीछे से आया और उसे दबोच लिया और अश्लीलता (Kanpur Crime) शुरू कर दी। युवती डर गई और जोर-जोर से चीखने लगी। इस छीना-झपटी में वह जमीन पर गिर पड़ी। चीख सुन मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने रावतपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

    वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

    16 मई को युवती को दबोचकर छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रावतपुर पुलिस (Kanpur Police) ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। युवती की तहरीर पर गुरुवार रात को आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और किसी युवती को जबरन या गलत तरीके से रोकने की धारा में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी की तलाश में रावतपुर पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाया है। फिलहाल शुक्रवार दोपहर तक आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts