spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur: 25 लाख के सोने की चोरी को हड़पा और चोरों को छोड़ा, थानेदार सस्पेंड

    Kanpur News: कानपुर में पुलिस की ईमानदारी पर सवाल खड़े करते हुए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेलबाजार थाने के एसओ विजय दर्शन पर चोरों से बरामद किए गए 25 लाख के सोने को हड़पने और फिर उन्हें रिहा करने का गंभीर आरोप लगा है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने विजय दर्शन को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ  जांच का आदेश दिया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक अन्य थानेदार ने पकड़े गए चोर से पूछताछ के दौरान इस पूरे झोलमाल का पर्दाफाश किया।

    क्या है पूरा मामला ?

    कानपुर के एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को करीब 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसमें 25 लाख का सोना और 5 लाख रुपए कैश था। शालिनी शिक्षिका हैं, उनके पति पीके दुबे बीएसएफ में अफसर हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सिलिगुड़ी में है जबकि बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर ड्युटी के लिए स्कूल गई थी। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर शाम वह घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया था।

    चोर ने दूसरे थानेदार के सामने खोली पोल

    इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने पकड़े गए चोरों से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार एसओ विजय दर्शन और कांस्टेबल आमिल हाफिज ने अरेस्ट किया था। इसमें उनके साथ हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज भी थे। चोरों से बरामद 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात को थानेदार ने एक जवैलर के यहां गलवाकर बेच दिया था। इसके बाद चोरों को छोड़ दिया।

    पीड़ित परिवार ने की  एफआईआर की मांग

    इस मामले में शिक्षिका शालिनी दुबे और उनके पति ने कहा कि “उनके दो पीड़ियों के जेवरात थानेदार ने बेच डाले। वह जल्द ही छुट्टी लेकर कानपुर आएंगे और आरोपी थानेदार और कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।”

    य़ह भी पड़ें: Noida में होश उड़ाने वाली नीलामी , वीआईपी नंबरों के लिए लोगों का बड़ता क्रेज़

    कुछ माल बरामद नहीं, एक चोर भी पकड़ से दूर

    शिक्षिका शालिनी दुबे ने बताया कि तीन चोरों ने उनके यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो चोरों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया, लेकिन एक चोर अभी भी फरार है। इसके साथ ही उनका कोई भी माल उनहे वापस  नहीं मिला है।

    जांच के लिए बनाई एक टीम

    जांच के क्रम में यह बात सामने आई हैं कि चोर ने रेलबाजार क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी को सोना बेचा था। सराफा व्यापारी के टच में कुछ पुलिसकर्मी थे जिनके द्वारा सोना अपने पास रख लिया गया। इन आरोपों की जांच हेतु एक टीम गठित की गयी थी, प्रथम जांत में आरोपी पकड़े जाने पर,थाना प्रभारी रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा, उ0नि0 यू/टी नवीन श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी व हेड कांस्टेबल हामिल हफीज़ को निलम्बित कर दिया गया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts