spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur Loot : तमंचे के बल पर युवक से लूटपाट, कई घंटों तक कार में घुमाते रहे 5 लुटेरे!

    Kanpur Loot News : बिधनू में कार सवार पांच बदमाशों ने नौबस्ता से सवारी के रूप में बैठे युवक से तमंचे के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने नगदी समेत एटीएम कार्ड के जरिए 25 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद युवक को सचेंडी क्षेत्र में किसान नगर रोड पर उतार कर भाग निकले। पीड़ित युवक ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। रविवार रात बिधनू पुलिस ने अधिकारियों के कहने पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    हमीरपुर निवासी 28 वर्षीय संदीप कुमार दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं। 20 फरवरी को वह दिल्ली से घर लौट रहे थे। देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर वह नौबस्ता चौराहे पर हमीरपुर के लिए सवारी वाहन का इन्तजार कर रहे थे। तभी सफेद रंग की कार पास में आई। जिसमें बैठे पांच लोगों ने उसे हमीरपुर जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया।

    कुछ दूर चलने पर कार में पीछे बैठे तीन बदमाशों ने युवक को तमंचा सटाकर 16000 की नगदी और एटीएम कार्ड व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने पहले धोबिन पुलिया के पास स्थित एटीएम से जबरन सात हजार रुपए निकलवा लिए ।

    अधिकारियों के आदेश पर दर्ज हुई FIR

    इसके बाद बदमाश रमईपुर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां पीछे से आ रहे ट्रक में डीजल डालने की बात कहकर कार्ड को स्विप किया और 16400 रुपये दे दिए। पांच मिनट बाद फिर से पंप वापस हुए बदमाशों ने ट्रक के खराब होने का बहाना बनाकर नगद 16400 रुपए वापस ले लिए। इसके बाद पीड़ित को सचेंडी थाना क्षेत्र में किसान नगर रोड पर उतारकर भाग निकले।

    पीड़ित युवक घटना के तीसरे दिन बिधनू थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे शांत रहने की बात कहते हुए बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिलाया। तीन दिन से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसपर रविवार देर रात बिधनू पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया।

    मुकदमा दर्ज कर पेट्रोल पंप समेत हाईवे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

    रंजीत कुमार, एसीपी घाटमपुर कानपुर

    By Abhilash Bajpai

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts