spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News: बेटी होने के कारण कराया 8 माह की गर्भवती महिला का अबॉर्शन, मां और शिशु दोनों की मौत 

    Kanpur News: केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार सहित कई एनजियो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी समाज में होने वाले कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिससे लगता है कि इस दिशा में अभी बहुत कार्य करना बाकी है।

    ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला कानपुर से सामने आया है। यहां गोविंद नगर थानाक्षेत्र के रहने वाले पति ने दो बेटी के बाद तीसरी बार भी बेटी होने पर पत्नी का भटिंडा में गर्भपात करा दिया। जिससे मां और गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे है।

    पति इंजीनियर और पत्नी थी बैंक मैनेजर

    kanpur-news-8-months-pregnant-woman-got-abortion-due-to-having-a-daughter-both-mother-and-baby-died

    गुजैनी निवासी शमशेर सिंह पंजाब के भटिंडा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर है। जबकि उनकी पत्नी सपना गौतम (35) वहीं पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैंक मैनेजर है। उनके परिवार में दो बेटियां आव्या और अतिष्टी है।

    सपना के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि दो बेटियां होने के बाद सपना को पति व ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे। तीसरी बार सपना गर्भवती (Kanpur Abortion News) हुई। इस पर ससुरालीजनों ने जबरन उसका अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें गर्भ में बेटी होने का पता चला।

    8 माह की गर्भवती होने के बाद भी कराया गर्भपात

    गर्भ में आठ माह की बेटी होने के बावजूद शमशेर ने भटिंडा में गर्भपात करा दिया। गर्भपात कराते ही हालत बिगड़ने पर सपना और गर्भस्थ बेटी की मौत हो गई। इस पर पति शमशेर सपना का शव लेकर कानपुर आए और परिजनों को सूचना दी। सपना के मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts