spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘सजा’ ऑन दी स्पॉट : किडनेपर की पिटाई, कार को लगाई आग

भीड़ से ट्रेनी दरोगा ने बचाई आरोपी की जान

मुरादाबाद(यूपी)।  गलशहीद थाने के पास से एक बच्चों को अगवा करते कार सवार युवक को लोगों ने पकड़ न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि उनकी कार को भी आग के हवाले कर दिया। गनीमत ये रही कि एक अंडर ट्रेनी दरोगा मौके पर पहुंच गया और आरोपी को लोगों के चंगुल से बचा लिया।

ये हुई थी वारदात

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे गलशहीद बिजली घर के पास से जा रहे एक बच्चे को वेगनार कार सवार युवक ने बुलाया और पैसे का लालच देकर उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। लेकिन बच्चा वहा से भाग गया। एसपी सिटी के अनुसार बच्चे के दूसरे साथी को भी कार सवार ने हाथ पकड़ कर बैठाने का प्रयास किया। लेकिन वो भी बच निकला।बच्चों से घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने कार सवार युवक से मारपीट की और उसकी कार को आग लगा दी। फायर सर्विस की टी जब तक के पर पहुंची कार कबाड़ बन चुकी थी।

ट्रेनी दरोगा न आता तो…

जिस कार सवार (Moradabad) युवक पर बच्चों को अगवा करने का आरोप है वो टांडा रामपुर निवासी नसीर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक  बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ़ केस दर्ज किया गया हैं। गनीमत य़ये रही कि सय रहते ट्रेनी दरोगा वहां पहुंच गया और पीट रही भीड़ के चंगुल से आरोपी को बचा लिया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें : सुपरटेक प्रोजेक्ट के खरीदारों का संघर्ष और NBCC से उम्मीद

मारपीट करने वालों की होगी तलाश

एसपी सिटी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून को हाथ में लेकर आरोपी को पीटा और कार को आग लगाई है उनकी पहचान के प्रयास किए जाएंगे। घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।

बुरे काम के लिए कर रहा था किडनैप

एसपी सिटी के मुताबिक शुरूआती जांच और पूछताछ से पता चला है कि आरोपी का मकसद बच्चों को किडनैप करके उनके साथ गलत काम करने का था। गर बच्चों की स्तेदी और समझदारी से वो कामयाब नहीं हो सका।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts