spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Fatehpur News: प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह कहावत एक बार फिर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हैरान करने वाले मामले में सच होती दिख रही है। यहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर अचानक लापता हो गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पति के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के  प्रेमी से परेशान था, लेकिन आखिरकार उसके द्वारा उठाया गया यह कदम रिश्तों को चखना चूर कर देता है.

क्या है पूरा मामला?

खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. पति का कहना है कि रोज़ी रोटी कमाने के चक्कर में वह गांव से बाहर कुछ समय के लिए मुंबई चला गया था. उसकी पत्नी अपने 3 बेटों के साथ ससुराल में रहती थी. महिला छुप छुप कर गांव के युवक जीतू सोनकर से फोन पर बात करने लई और उसके प्यार में पड़ गई. जानकारी मिलने पर पति गांव में वापस आ गया और पत्नी का फोन छिन लिया. पति का कहना है कि फिर भी महिला शांत नही रही. बच्चों को ले कर गांव से ही फरार हो गई.

महिला हुई फरार

9अक्टूबर को खागा कोतवाली के एक मोहल्ले में मुंडन कार्यक्रम था, जिसमें बच्चों को साथ लेकर पत्नी अपने मायके भाई के घर कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। ननिहाल जाने की बात कह कर मायके से बच्चों को साथ लेकर निकली थी. पति ने पुछताछ की ते पता चला की महिला को जितु वहां से बातों में फसा कर अपने साथ ले गया. पीड़ित कि शिकायत पर मामला दर्ज हुआ. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तालाश जारी है और फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले में छान बीन चल रही है.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts