spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों ने महिला पर लगाया हत्या का आरोप

Amroha News: अमरोहा के किशनगढ़ मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। परिवारवालों ने एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे मामला और पेचीदा हो चुका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जाने पूरा मामला

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशनगढ़ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक युवक की मौत से पुरे घर में हड़कंप मच गया है। मामला तब सामने आया जब परिजनों को फोन पर सुचना मिली की उनका भाई शोभामगर में मरने की हालत में पड़ा हुआ है। यह खबर ने पूरे घर में देहशत मचा दी थी। परिजनों का कहना है कि कांति नाम की औरत ने उनके भाई की जान ली है। उनका कहना है कि वह कल से लापता था और बहुत ढुढ़ने पर भी नहीं मिला था। परिवारवालों का कहना है कि कांति उसकी प्रेमिका है और उसी ने ही उनके भाई की जान ली है।

कौन है कांति?

कांति एक 2 बच्चों की मां है। वह प्रेम में पड़ गई और फिर अपने पति को छोड़कर युवक के पास भाग आई। परिवार वाले दावे से कह रहे है कि कांति ने ही युवक को जहर दिया है। कांति जिस  पति को छोड़कर आई उनकी पहचान अशोक बताई गई है। छोया भाई भगधड़ में डाकटर पर भी ले कर गया पर डाकटर ने युवक को म्रतक धोषित कर दिया था। छोटे भाई ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाते हुए कांति के साथ उसके पति और  2 भाई, दिनेश और चंद्रपाल का नाम भी लिया है।

परिवार गहरे सदमें में

मां का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। बेटे को खोने से मां गहरे सदमें में है. उनका भी आरोप कांति पर ही है. मां का कहना है कि कांति उसे धमकी देती थी और उसी ने ही जहर दिया होगा। परिवार में बेटे की मोत से कोहराम मच चुका है। वह पुलिस से इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा हैं।

यह भी पड़े: मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, डॉ. उदिता त्यागी की चेतावनी “हमारी भीड़ सड़कों पर उतरी तो नहीं बचेगा तंत्र”

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts