spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शराब पीने से मना करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, सर पर किया वार..जाने पूरा मामला

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है । घटना के मुताबिक किसी कि शराब कि लत छुड़वाना पुलिस वाले को बहुत भारी पड़ा. खबर है कि पुलिसकर्मियों ने शराब पिने वाले युवकों को जब शराब पिने से मना किया तो, युवकों के तेवर बदल गए. उन होने गुस्से में पुलिसकर्मियों को पिटना शुरु कर दिया था.

क्या है पूरा मामला?

थाना भोजपुर क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि शराब पीने वाले युवकों को जब रोकने की कोशिश की ते वह उन पर ही ताबड़-तोड़ हमला करने लगे. सुत्रों के मुताबिक चौकी इंचार्ज ओर सिपाही को हमले के कारण सर पर चोट लग गई थी.

स्कूल में मासूम से हुआ Digital Rape, लापरवाह स्कुल टिचर पर लिया एक्शन.. जाने पूरा मामला

मुकदमा हुआ दर्ज

पुलिस के मुताबिक चौकी इंचार्ज ओर सिपाही को हमले के कारण सर पर काफी गहरी चोट लग गई थी.
चौकी इंचार्ज ने दो नामजद सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस छै के छै बदमाशों को ट्रेक करने में ताबड़ तोड़ मेहनत कर रही है. इस पुरे मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. गाज़ियाबाद में बड़ती बदमाशी के केस के चलते पब्लिक में खौफ बड़ गया है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts