spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Unnao News: सड़क किनारे अचेत मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, देवर पर हत्या का आरोप

    Unnao News: उत्तर प्रदेश उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग पर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। रास्ते से गुजर रहे बिजली विभाग की जेई ने देखा तो घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस से उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची बेटी ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।

    6 दिन पहले ही पिता की हुई थी मौत

    हसनगंज कस्बा की रहने वाली पिंकी कश्यप (45) पत्नी स्व. जगदीश कश्यप बीती रात मोहान बांगरमऊ मार्ग अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। वहां से गुजर रहे बिजली विभाग के एक जेई ने देखा तो घटना की जानकारी हसनगंज कोतवाली पुलिस को दी।

    unnao-news-woman-found-unconscious-on-roadside-dies-during-treatment-brother-in-law-accused-of-murder

    कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में पड़ी महिला को उपचार के लिए सीएचसी हसनगंज ले गए। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर कर दिया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

    घटना की सूचना पर मोर्चरी पहुंची बेटी नैना ने बताया कि उसके पिता की 6 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद चाचा आधार कार्ड मंगवाकर जमीन दिलवाने की बात कहकर मां को घर बुलाया था। उन लोगों ने ही जहर खिला दिया, जिससे मां की मौत हो गई।

    नाना-नानी के घर रह रही थी बेटी

    बेटी ने बताया कि वह बचपन से ही ननिहाल में रह रही है और नाना-नानी ही परवरिश करते थे। फिलहाल कोतवाली प्रभारी ने मृतका के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts