spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Unnao में मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, विभिन्न धाराओं में केस दर्ज!

    Unnao News : उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर में महिला से दुष्कर्म (Unnao Rape) का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले दुश्कर्म का वीडिया बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    हरदोई (Hardoi) जिले के थाना कछौना के एक गांव की रहने वाली महिला पति और बच्चों के साथ बेहटा मुजावर क्षेत्र के एक गांव के पास स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करती है। उसका आरोप है कि बीते सोमवार दोपहर एक युवक ने उसको कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर बहाने से पिला दी।

    नशा चढ़ने के बाद युवक उसे बाग में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया। युवक ने इस दौरान दुष्कर्म (Unnao Rape News) का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

    विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

    सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्कर्म के वीडियो की जानकारी होने पर पुलिस (Unnao Police) महिला की तलाश करते हुए उस तक पहुंच गई। इसके बाद पीड़िता से जानकारी की गई और तहरीर लेकर पुलिस ने बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पृथ्वीखेड़ा निवासी दीपक नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

    By Abhilash Bajpai

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts