spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बिरयानी के लिए गर्दन पर चाकू से 60 वार, फिर करने लगा डांस… दिल दहला देगा दिल्ली का ये वीडियो

दिल्ली के वेलकम इलाके से दिलदहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। एक 16 साल के युवक ने नाबालिक की हत्या चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी के 350 रुपए नहीं दिए थे। वीडियो इतना भयावह है कि देखा नहीं जा सकता है।
हत्या के बाद आरोपी करने लगा डांस
हत्या का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक लगातार चाकुओं से नाबालिग पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। जमीन पर खून बिखरा हुआ है। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी युवक वहां डांस करने लगा। जब वो डांस कर रहा है कि उसके हाथ में खून से सना चाकू भी है।

बिरयानी के चक्कर में की हत्या
बता दें कि नाबालिग ने बिरयानी के लिए 350 रुपए मांगने पर देने से मना कर दिया था। मृतक नाबालिग का आरोपी को पैसे न देना इतना नागवार लगा कि उसने मृतक नाबालिक पर चाकुओं से सबके सामने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हैरत की ये है कि आरोपी ने मृतक के गर्दन पर ताबड़तोड़ 60 बार वार किए।
आरोपी ने मृतक के गर्दन पर मारी लात
उसके बाद सिर पर लात मारकर देखा कि मरा कि नहीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पीड़ित का गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए। जब घायल नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
16 साल का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह वारदात वेलकम इलाके में बुधवार दोपहर का है। दोनों लड़के वेलकम इलाके में जाफराबाद के पास झुग्गियों में रहते हैं। उससे बिरयानी खाने के लिए 350 रुपए मांगने लगा था। दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 16 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts