spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    आमिर खान की फिल्म पर भड़के मोंटी पनेसर, कहा- ‘सेना और सिखों का अपमान’

    Monty Panesar: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की इन दिनों पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मोंटी पनेसर ने दावा किया है कि यह फिल्म सेना और सिखों का अपमान करती है। मोंटी पनेसर ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है।

    आमिर खान की फिल्म पर भड़के मोंटी पनेसर
    इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. मोंटी पनेसर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है क्योंकि अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था. लेकिन यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों के लिए अपमान है.. अपमानजनक. शर्मनाक.’

    Forrest Gump fits in the US Army because the US was recruiting low IQ men to meet requirements for the Vietnam War. This movie is total disgrace to India Armed Forces Indian Army and Sikhs !!Disrespectful. Disgraceful. #BoycottLalSinghChadda pic.twitter.com/B8P2pKjCEs

    — Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022

    आकाश चोपड़ा ने किया सपोर्ट
    दूसरी ओर, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करना मुश्किल लगा। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर ट्वीट किया, ‘कल रात लाल सिंह चड्ढा को देखा। उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक, आमिर ने क्या शानदार अभिनय किया है। (लगान, गजनी, दंगल सहित अन्य फिल्में)। फिल्म आपके साथ आगे बढ़ती है और आपको लाल सिंह से प्यार हो जाता है।

    आकाश चोपड़ा का जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग भड़क गए. कुछ लोगों ने आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts