spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    कॉमेडियन Raju Srivastav को आया हार्ट अटैक, AIIMS में कराया गया भर्ती

    Raju Srivastav Heart Attack News In Hindi: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। दिल्ली के जिम में व्यायाम करते वक्त वह अचानाक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ही AIIMS में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेडमिल पर राजू श्रीवास्तव दौड़ रहे थे, इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

    राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा

    बताया जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली की एक जिम में वह व्यायाम करने पहुंचे थे। इसी दौरान बेहोश होकर ट्रेडमिल पर ही वह गिर गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोग कॉमेडियन के स्वास्थय को लेकर चिंता जा रहे हैं।

    ‘गजोधर भैया’ के नाम से हुए मशहूर

    मेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को लेकर सामने इस दुखद खबर से उनके प्रशंसक परेशान हो गए हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी की वजह से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। कानपुर से निकलकर मुंबई में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी मास्टर के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्हें ‘गजोधर भैया’ के रूप में भी खूब ख्याति मिली है।

    राजू श्रीवास्तव राजनीति में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं। राजू श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी में रह चुके है, फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी में हैं और उत्तर आदेश विकास परिषद् का चेयरमैन भी बनाया गया है।

    हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अभी उनके कम से कम दो दिन तक डॉक्टरों की निकरानी में रहने की जानकारी सामने आ रही है। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजू श्रीवास्ताव ने कहा था कि “जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है। कॉमेडी मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाना नहीं है। कॉमेडी किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाकर, जीवन की स्थितियों को हास्यप्रद बनाना है।”

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts