spot_img
Wednesday, September 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया के ब्रेकअप के कारण ‘राज’ के सेट पर बिगड़ गया था माहौल, डायरेक्टर ने बताया क्या हुआ था

विक्रम भट्ट ने बताया कि बिपाशा बसु-डीनो मोरिया के कारण ‘राज’ के सेट पर कैसा हाल था। बिपाशा और डीनो ब्रेकअप के कगार पर थे, जिससे शादी का गाना शूट करने में दिक्कत हुई। विक्रम भट्ट ने बताया कि गाने की शूटिंग के बीच दोनों लड़ने लगे और बिपाशा बसु रो रही थीं।

Bipasha Basu Dino Morea

बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर ‘राज’ की रिलीज को 22 साल पूरे हो चुके हैं, पर इस फिल्म के म्यूजिक के लोग आज भी दीवाने हैं। इस हॉरर फिल्म को लेकर दर्शक इतना क्रेजी हो गए थे कि बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई थी। बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। पर इन दोनों की वजह से ही ‘राज’ के सेट पर माहौल बिगड़ गया था। बिपाशा रोने लगी थीं और डीनो मोरिया भी दुखी थी। डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या हुआ था।

Bipasha Basu और Dino Morea एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन ‘राज’ की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका था। इसी वजह से फिल्म के गाने ‘मैं अगर सामने’ को शूट करने में काफी परेशानियां हो रही थीं। बिपाशा और डीनो मोरिया के बीच की कड़वाहट ‘राज’ की शूटिंग में खलल डाल रही थी।

विक्रम भट्ट ने बताया ‘राज’ के सेट का किस्सा

विक्रम भट्ट ने ‘न्यूज18’ से बातचीत में बताया, ‘मुझे एक दुखद स्थिति याद है, जब हम उनके वेडिंग सॉन्ग ‘मैं अगर सामने’ की शूटिंग कर रहे थे। गाने की एक लाइन है- अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं- और इसी सीन के दौरान वो दोनों लड़ रहे थे। मुझे याद है कि बिपाशा रो रही थीं और डीनो दुखी था।’

शादी का गाना, रो रही थीं बिपाशा और दुखी थे डीनो मोरिया

विक्रम भट्ट के मुताबिक, एक तरफ बिपाशा बसु और डीनो मोरिया का रिश्ता टूट रहा था और दूसरी ओर शादी वाला गाना फिल्माया जा रहा था। इससे सेट पर एक अजीब सी सिचुएशन हो गई थी। और ‘राज’ की रिलीज के बाद बिपाशा बसु-डीनो मोरिया का ब्रेकअप हो चुका था। विक्रम भट्ट ने बताया कि उन्होंने बिपाशा व डीनो के साथ प्रोफेशनल दूरी बनाकर रखी।

‘पता नहीं क्या हुआ पर ‘राज’ के बाद रिश्ता टूट गया’

विक्रम भट्ट के मुताबिक, उन्होंने दोनों से कहा, ‘तुम लड़ नहीं सकते। हम एक शादी का गाना शूट कर रहे हैं। तुम दो दिनों के लिए लड़ाई रोक क्यों नहीं देते? और फिर हमने साथ में लंच किया। लेकिन हां, उनका रिश्ता टूट रहा था। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, जो अपने एक्टरों के निजी जीवन में दखल देता है। इसलिए, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था। ‘राज’ के तुरंत बाद यह रिश्ता पूरी तरह से टूट गया।’

जॉन अब्राहम को करने लगी थीं, 9 साल बाद ब्रेकअप

डीनो से ब्रेकअप के कुछ समय बाद बिपाशा बसु एक्टर जॉन अब्राहम को डेट करने लगी थीं और यह रिश्ता 9 साल तक चला था। फिर उनका भी ब्रेकअप हो गया। अब बिपाशा बसु एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं, और एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts