spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बेचैन थे खेसारी लाल, महिमा सिंह बोलीं ‘सैया जी सबर करी’, वायरल हुआ वीडियो

Bhojpuri: अपनी गायकी और अभिनय के दम पर भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी एक अलग छवि बनाने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं खेसारी लाल यादव के गाए गानों ने भी यूट्यूब पर खूब हंगामा किया है. ऐसे में भोजपुरी की मदहोश कर देने वाली आवाज का खेसारी लाल यादव और मल्लिका अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का गाया एक गाना ‘सइयां जी सबर करी’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं.इस गाने में महिमा सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों का रोमांस और केमिस्ट्री सुपर हाई है। इस गाने में दोनों का अंदाज देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.

खेसारी लाल यादव और महिमा सिंह इस गाने के बोल ‘सइयां जी सबर कारी’ पवन पांडे ने लिखे हैं और इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है। गाने का वीडियो सुशांत सिंह और कुमार चंदन द्वारा निर्देशित और प्रशांत सिंह द्वारा संपादित किया गया है। इसके क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका पंकज सोनी ने निभाई है। जबकि इसके प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा हैं.खेसारी लाल यादव और महिमा सिंह इस गाने ‘सइयां जी सबर कारी’ का वीडियो डीओबी म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा दिया है. वहीं, आदिशक्ति फिल्म्स और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो को यहां 28,866,113 व्यूज मिल चुके हैं और इसे 1 लाख 82 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts